Friday, March 6, 2015

'अराजकता' एवं 'प्रजातंत्र'

'अराजकता' एवं 'प्रजातंत्र'
शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने भाव घटोतरी/ बढ़ोतरी में लिखिए

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 


चारो और फैली है

समाज को डसती
खोखला करती
अराजकता 
**********
प्रजातंत्र है
राजनिति का अखाड़ा
स्वतंत्रता का मजाक उड़ाता
संस्कृति और संस्कार को ढोता


कुसुम शर्मा . 


अंधेर नगरी और चौपट राजा”

देखो कैसा कलयुग आया
सर्वत्र फैली है
ये अराजकता
+++++++++++++++
प्रजातंत्र
सर्वोतम पद्धति
इतिहास इसका पुराना
क्या हमने इसको जाना


इस पोस्ट में सभी भाव पूर्व में प्रकशित हो चुके है फेसबुक के समूह " सीढ़ी - भावों की " https://www.facebook.com/groups/seedhi/

No comments:

Post a Comment

शुक्रिया आपकी टिप्पणी व् सराहना के लिए !!!